Source: Getty

भारतीय क्रिकेट टीम के युवा सलामी बल्लेबाज ईशान किशन ने बांग्लादेश की धरती पर 10 दिसंबर को ऐतिहासिक पारी खेल डाली है.

Source: Getty

24 साल के Ishan Kishan ने मात्र 126 गेंदों का सामना करते हुए वनडे इंटरनेशनल मैच में दोहरा शतक जड़ डाला.

Source: Getty

India vs Bangladesh 3rd Odi: मैच में ईशान किशन ने पहले 85 गेंदों में पहला शतक जड़ डाला.

Source: Getty

इसके बाद भी वह रुके नहीं और अगली 41 बॉल में 100 रन जोड़कर दोहरा शतक लगाया.

Source: Getty

ईशान ने इस मैच में 131 गेंदों में 210 रनों की दोहरा शतकीय पारी खेली. 

Source: Getty

इस पारी के दौरान उनके बाले से 24 चौके और 10 छक्के गगनचुम्बी भी निकले.

Source: Getty

दोहरा शतक लगाने के मामले में ईशान ने क्रिस गेल को भी पछाड़ दिया जिन्होंने 138 गेंदों में दोहरा शतक पूरा किया था, ईशान ने ये कारनाम 126 गेंदों में कर डाला.

Source: Getty

ईशान किशन ने बयान देते हुए कहा, "जब 15 ओवर बाकी थे तो मैं आउट हो गया, मैं 300 रन भी बना सकता था”

Source: Getty

डेब्यू शतक में सबसे बड़ी पारी

210 - Ishan Kishan 175* - Kapil Dev 159* - Dinesh Mongia 148 - MS Dhoni