Source: Getty
10 दिसंबर को भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए तीसरे ODI मैच में टीम इंडिया के 24 साल के ईशान किशन ने एक बड़ा रिकॉर्ड बना डाला है.
Source: Getty
इस मैच में पहले ईशान किशन ने अपनी पारी की पहली 85 गेंदों में शतक जड़ा है.
Source: Getty
इसके बाद ईशान किशन ने 41 बॉल में 100 रन और बनाकर दोहरा शतक जड़ डाला.
Source: Getty
इस मैच में अपनी पारी के दौरान ईशान ने 131 गेंदों में 210 रनों की दोहरा शतकीय पारी खेली, साथ ही 24 चौके और 10 छक्के गगनचुम्बी भी जड़े.
Source: Getty
इस आतिशी पारी के लिए ईशान किशन को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ से भी नवाजा गया.
Source: Getty
इस दौरान उन्होंने विराट कोहली को लेकर एक दिल छूं लेने वाली बात कहीं जो काफी ज्यादा पसंद की जा रही है.
Source: Getty
दरअसल किंग कोहली ने ODI पूरे तीन साल बाद शतक जड़ा, अपने ODI का 44वां तो अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट का 72वां शतक जड़ा.
Source: Getty
ऐसे में ईशान किशन ने कहा,
”हम सभी विराट कोहली को 100 शतक बनाते हुए देखना चाहते हैं”
Source: Getty
"मैं विराट भाई के साथ बैटिंग कर रहा था तो उन्होंने बताया कि किन गेंदबाजों को टारगेट करना है."
Source: Getty
"जब मैं 95 के स्कोर पर था तो बड़ा शॉट खेलना चाहता था लेकिन उन्होंने समझाया कि यह तुम्हारा पहला शतक है”
Source: Getty
सबसे तेज दोहरा शतक लगाने के मामले में ईशान ने क्रिस गेल को भी पछाड़ा.
ईशान ने ये कारनामा 126 गेंदों में किया जबकि गेल ने 138 गेंद खेली