10 दिसंबर को बांग्लादेश के खिलाफ 24 साल के युवा खिलाड़ी ईशान किशन ने शानदार दोहरा शतक जड़ा है. 

Source: Getty

ईशान ने 131 गेंदों में 210 रनों की दोहरा शतकीय पारी खेली, 138 गेंदों में दोहरा शतक लगाने के मामले में क्रिस गेल को पीछे छोड़ा.

Source: Getty

इस प्रदर्शन को देख अटकलें लगायी जा रही हैं कि भविष्य में ईशान शिखर धवन की जगह ले सकते हैं. ऐसे में आइए देखें इस साल ईशान और शिखर के ODI प्रदर्शन

Source: Getty

शिखर धवन ने इस साल 22 ODI में शानदार प्रदर्शन किया जिसमें उनका बल्लेबाजी औसत 34.40 का रहा.

Source: Getty

औसत

ईशान किशन ने साल 2022 में 8 ODI मैच खेलें हैं जिनमें उनका बल्लेबाजी औसत 59.57 का रहा.

Source: Getty

औसत

इस साल 24 साल के युवा खिलाड़ी ने 109.73 के शानदार स्ट्राइक रेट से 417 रन बनाए

Source: Getty

स्ट्राइक रेट / रन

वही शिखर धवन का इस साल स्ट्राइक रेट 74.21 का रहा और उन्होंने 22 मुकबलों में महज 688 ठोकें.

Source: Getty

स्ट्राइक रेट / रन

शिखर धवन के साल 2022 में सर्वोच्च स्कोर 97 रनों का रहा है. 

Source: Getty

सर्वोच्च स्कोर 

वहीं ईशान इस मामले में भी शिखर से आगे हैं, उनका सर्वोच्च स्कोर 210 रनों का रहा. 

Source: Getty

सर्वोच्च स्कोर 

ईशान किशन के बल्ले से इस साल 41 चौके और 18 छक्के निकले हैं. 

Source: Getty

चौके और छक्के 

वहीं शिखर धवन ने साल 2022 में ODI में 41 चौके और 18 छक्के जड़ें हैं. 

Source: Getty

चौके और छक्के 

शिखर धवन ने इस साल 6 अर्धशतक लगाए और एक भी शतक लगाने में नाकाम रहें हैं. 

Source: Getty

अर्धशतक और शतक 

ईशान किशन ने इस साल 1 दोहरा शतक और 2 अर्धशतक लगाए हैं. 

Source: Getty

अर्धशतक और शतक