वर्ल्ड कप के बीच में भारतीय फैंस के लिए खुश खबरी आई है
4 Nov,2023, 5:00 PM IST
4 Nov,2023, 5:00 PM IST
Saurabh Kumar || Sportzwiki
Saurabh Kumar || Sportzwiki
टीम इंडिया के दिग्गज गेंदबाज इशांत शर्मा पिता बन चुके है
इशांत शर्मा और उनकी पत्नी प्रतिमा सिंह को बेटी हुई है
इस बात की जानकारी खुद इशांत शर्मा ने इंस्टा में पोस्ट द्वारा दी है
इशांत ने पोस्ट में लिखा
एक नई बेबी गर्ल। एक नई बच्ची आश्चर्य, आशा और सपनों की दुनिया सभी गुलाबी रंग में लिपटी हुई है
हम लोग काफी खुश है कि हमारे घर में एक नन्ही सी मेहमान आई है
इशांत शर्मा की तरह उनकी पत्नी का भी स्पोर्ट्स से कनेक्शन हैं, प्रतिमा बास्केटबॉल प्लेयर रही हैं
इशांत शर्मा और प्रतिमा दोनों ही घर में नन्हें मेहमान के आने से खुश हैं