Source: Getty

टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज आज यानि 6 दिसंबर को अपना 29वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहें हैं.

Source: Getty

बुमराह की पत्नी संजना गणेसन पहले आईपीएल में टीवी प्रेसेंटर थी. संजना ने इंस्टा में एक खास फोटो शेयर करते हुए बुमराह का 29वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया.

Source: Getty

इंस्टा पर बुमराह के साथ अपनी फोटो शेयर करते हुए लिखा,

"मेरे आज और मेरे भविष्य, आपको जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं."

Source: Getty

"मैं आपको बहुत प्यार करती हूँ, शब्दों में बयां नहीं कर सकती."

Source: Getty

गुजरात के अहमदाबाद में 6 दिसंबर 1993 को जन्में जसप्रीत बुमराह ने अपनी गेंदबाजी से अपने फैंस के दिलों में एक अलग जगह बनाई है. 

Source: Getty

यार्कर किंग जसप्रीत बुमराह का क्रिकेट करियर शानदार रहा है, आइए उनके कुछ रिकॉर्ड्स पर नजर डालें. 

Source: Getty

बुमराह 30 टेस्ट मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 21.99 की गेंदबाजी औसत से 128 विकेट हासिल कीये है. FACT: बुमराह ने टेस्ट क्रिकेट में पहला विकेट एबी डेविलियर्स का लिया था.

टेस्ट

Source: Getty

बुमराह ने अपने खेले 72 वनडे मैचों में 24.30 की गेंदबाजी औसत से 121 विकेट चटकाए हैं. FACT: उन्होंने इस फॉर्मेट में पहला विकेट स्टीव स्मिथ का लिया था.

ODI

Source: Getty

जसप्रीत ने 60 टी20I मैचों में 70 विकेट लिए हैं, इस दौरान उनकी गेंदबाजी औसत 20.22 की रही. FACT: बुमराह ने इस फॉर्मेट में पहला विकेट डेविड वॉर्नर का लिया

T20

Source: Getty

बात दें, जसप्रीत पीठ की चोट के कारण एशिया कप 2022 से ही टीम इंडिया से बाहर चल रहें हैं.