इन दिनों भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पीठ की चोट (स्ट्रेस फ्रैक्च) से जूझ रहें हैं और टीम से बाहर हैं. T20 World Cup में उनके बाहर होने की संभावना है.
Source: Getty
हालाँकि, BCCI के अध्यक्ष Sourav Ganguly ने कहा है कि वो अभी तक पूरी तरीके से इस टूर्नामेंट से बाहर नहीं हुए है, नेशनल क्रिकेट अकादमी में वह देख-रेख में हैं.
Source: Getty
हाली में बुमराह ने अपनी क्रिकेट जर्नी बताते हुए दिल को गद-गद करने वाला बयान दिया हैं, उन्होंने अपने परिवार की आर्थिक स्थिति के बारे में बताया.
Source: Getty
बात दें कि जब बुमराह उम्र में छोटे थे, तब ही उनके पिता का सावर्गवास हो गया था, उनकी माँ परिवार में एक लौती कमाने वाली सदस्य थी.
Source: Getty
"मुझे पता था कि मुझे आगे क्या करना है. मेरे परिवार वालों ने कभी भी क्रिकेट को ज्यादा प्राथमिकता नहीं दी"
Source: Getty
GQ के साथ हुए इंटरव्यू में जसप्रीत बुमराह ने कहा कि
मेरी मां ने मेरे पास आकर कभी इस बारे में बात नहीं की लेकिन वो नहीं चाहती थी कि मैं इस फील्ड में आगे जाऊं.
Source: Getty
"लेकिन हां उन्होंने मुझे कभी किसी चीज के लिए भी जोर जबरदस्ती नहीं की, उन्होंने कभी मुझसे यह नहीं कहा कि तुम्हें डॉक्टर या इंजीनियर बनना चाहिए."
Source: Getty
"वह बस इतना चाहती थी कि मैं अंग्रेजी भाषा में सर्वश्रेष्ठ हो कर एक नौकरी करू, क्योंकि मई क्रिकेट में काम नहीं पाऊँगा."
Source: Getty
सच में, उनके मंजिल की राह कांटे भरी रही थी, लेकिन आज जसप्रीत बुमराह दुनिया के दिग्गज गेंदबाजों में गिने जाते हैं.