बुमराह ने चोट से उभरने के बाद हाल ही में समाप्त हुई ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के जरिये टीम इंडिया में वापसी की.

Source: insta/poojabishnoi36

वहीं बुमराह का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो प्रोफेशनल एथलीट पूजा बिश्नोई को गेंदबाजी सिखाते नजर आ रहे हैं.

Source: insta/poojabishnoi36

बता दें कि टीम इंडिया के स्पिन गेंदबाज रवि बिश्नोई और एथलीट पूजा के बीच मुंहबोले भाई-बहन का रिश्ता है

Source: insta/poojabishnoi36

वीडियो में आप देख सकते हैं कि बुमराह उन्हें विकेट पर गेंद फेंकने के लिए कह रहे हैं. 

Source: insta/poojabishnoi36

इस दौरान पूजा बुमराह की तरह यॉर्कर गेंद फेंकने की कोशिश कर रही हैं.

Source: insta/poojabishnoi36

इस वीडियो पर अब तक 50 हजार से ज्यादा लोगों ने रिएक्ट किया है.

Source: insta/poojabishnoi36

पूजा बिश्नोई राजस्थान के एक छोटे से गांव से ताल्लुक रखने वाली भारत की पहली सबसे कम उम्र की एथलीट हैं.

Source: insta/poojabishnoi36

पूजा 5 साल की उम्र सिक्स-पैक एब्स वाली दुनिया की पहली छोटी लड़की बनी.

Source: insta/poojabishnoi36

उन्होंने महज 8 साल की उम्र में 3 किमी की दौड़ मात्र 12.50 मिनट में पूरी कर अंडर 10 विश्व रिकॉर्ड बनाया. उन्हें भारत की ‘उसैन बोल्ट’ कहा जाता है.

Source: insta/poojabishnoi36

वीडियो: टीम इंडिया के लिए यॉर्कर क्वीन तैयार कर रहे बुमराह, रवि बिश्नोई की बहन को दे रहे गेंदबाजी की ट्रेनिंग