ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में भारत को 66 रनों से हार मिली, इस हार के ये तीन खिलाड़ी हैं जिम्मेदार
Source: getty
Source: getty
Publishing Date - 28/9/2023 Sportzwiki
Publishing Date - 28/9/2023 Sportzwiki
गौरतलब है की तीसरे वनडे में बुमराह ने 3 विकेट जरूर लिए, लेकिन 10 ओवरों में 83 रन भी पिटाए
जसप्रीत बुमराह
इसी ढिलाई के कारण ऑस्ट्रेलिया 350+ के स्कोर पर पहुंची, इस कारण तीसरे मैच में हार के जिम्मेदार बुमराह भी है
प्रसिद्ध कृष्णा भी तीसरे वनडे में मिली हार के जिम्मेदार हैं, उन्होंने 5 ओवरों में सिर्फ 1 विकेट लेके 45 रन खर्च किए
प्रसिद्ध कृष्णा
वाशिंगटन सुंदर का रोहित के साथ ओपनिंग करना भारत की कमजोरी बन गई
वाशिंगटन सुंदर
जहाँ रोहित तेजी से रन बना कर 81 रनों की पारी खेली, वहीं सुंदर रन नहीं निकाल पा रहे थे, 18 रनों पर सिमटे