15 अगस्त 2023 को भारत 76वां स्वतंत्रता दिवस माना रहा है

ऐसे में हर देशवासी हर घर तिरंगा के तहत अपने सोशल मीडिया में तिरंगे की तस्वीर लगता है

इसी तरह BCCI ने भी देशप्रेम के लिए 15 अगस्त के अवसर पर अपनी प्रोफाइल पर तिरंगा लगाया

BCCI ने जब देशप्रेम के लिए अपने ट्विटर प्रोफाइल को बदल कर तिरंगा लगाया, तो एलोन मस्क की दादागिरी देखने को मिली 

BCCI द्वारा 15 अगस्त के उपलक्ष्य पर तिरंगे की फोटो लगाने पर ट्विटर ने BCCI से ब्लू टिक छीन लिया है

दरअसल, ट्विटर के नई टर्म एण्ड कडीशन और पॉलिसी के तहत जो वही अकाउंट अपनी प्रोफाइल बदलेगा, वो ब्लू टिक गवाएगा

इसी पॉलिसी के कारण ट्विटर ने BCCI के अकाउंट से ब्लू टिक छीन लिया है