केन विलियमसन और पत्नी सारा रहीम हाल ही में एक बेटी का माता पिता बने है, उनके घर खुशियां आई है
लेकिन कुछ ही समय पहले विलियमसन ने अपने परिवार के खास सदस्य को खोया है
दरअसल, ये खास सदस्य उनकी 16 वर्षीय फीमेल डॉग है जिसका नाम सैंडी था
विलियमसन ने सैंडी को 8 साल की उम्र से पालना शुरू किया था, और अपने परिवार का सदस्य मानते थे
लेकिन 16 साल की उम्र में उनकी ये फीमेल डॉग नहीं रही
विलियमसन ने कुछ समय पहले पोस्ट करते हुए लिखा -
एक परिवार के रूप में सैंडी ने हमें जो सुखद यादें दीं, उनके लिए आभारी हूं, तुम्हारी याद याद आएगी