टीम इंडिया टी20वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में प्रवेश कर चुकी है, जिसमें विराट कोहली की अहम भूमिका रही है.
Source: Getty
टी20 वर्ल्ड कप 2022 में विराट कोहली ने सुपर-12 के 5 मुकाबलों में 3 अर्धशतक जड़ते हुए 123 की औसत से 246 रन बनाए हैं, इसी के साथ वो इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन भी बना चुके हैं.
Source: Getty
लेकिन इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन खुद चाहते हैं कि टी20 वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल विराट कोहली के लिए खराब रहे.
Source: Getty
“मैंने कोहली का उस समय समर्थन किया, जब वे आउट ऑफ फॉर्म थे."
केविन पीटरसन ने एक बेटिंग एप के लिए लिखे अपने एक ब्लॉक में कहा,
Source: Getty
"कोहली के पास निपटने के लिए बहुत कुछ था, वह एक एंटरटेनर हैं, उन्हें भीड़ की जरूरत है, उन्हें उस उत्साह की जरूरत है, उन्हें उस उत्साह की जरूरत है."
Source: Getty
"कुछ वर्षों तक उनके पास वह नहीं था और वह अपना रास्ता भटक गए थे, लेकिन अब भीड़ स्टेडियम में है."
Source: Getty
"यह ऑस्ट्रेलिया में एक टी 20 विश्व कप है, टी 20 क्रिकेट खेलने के लिए सबसे महान स्थानों में से एक है और किंग कोहली की वापसी हो गई है."
Source: Getty
"एक करीबी दोस्त के रूप में, मैं उनके लिए बहुत खुश हूं, लेकिन मुझे सिर्फ विराट से एक दिन का ऑफ डे (रन न बनाएं) चाहिए.”
Source: Getty
ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर विराट ने अबतक कुल 16 टी20 मुकाबले के 15 पारियों में 77.44 की औसत से 697 रन बना चुके हैं, जिसमें 8 अर्धशतक भी शामिल है.
Source: Getty
एमएस धोनी के वो 3 रिकॉर्ड जो कभी नहीं तोड़ पायेंगे रोहित-कोहली