टी20 विश्वकप 2022 में भारत का चौथा मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ खेला गया, जिसमें भारत ने 5 रन से शानदार जीत हासिल की. 

भारत के पिछले 3 मुकाबलों में खराब फॉर्म से जूझ रहे उपकप्तान केएल राहुल ने शानदार वापसी करते हुए अर्धशतकीय पारी खेली. 

भारत को जीत दिलाने में विराट कोहली, सूर्या और राहुल की अहम भूमिका रही है.

राहुल ने 32 गेंदों में 3 चौके और 4 छक्कों की मदद से अर्धशतकीय पारी खेली है, भारत की पारी के बाद राहुल ने बड़ा बयान दिया है. 

“यह थोड़ा मिला जुला अनुभव रहा है, मैं ऑस्ट्रेलिया आने से पहले कुछ अच्छी पारियां खेला था."

राहुल ने ब्रॉडकास्ट पर अपनी पारी को लेकर कहा,

"लेकिन यहां अच्छे स्कोर नहीं लग रहे थे, मैं सब कुछ सही कर रहा था और इसीलिए मैं अच्छी पारी खेलकर ख़ुश हूं".

"मुझे लगता है इस पिच में काफ़ी मदद है और हमारे गेंदबाज़ ज़रूर यहां पर बांग्लादेश के लिए चीज़ों को आसान नहीं होने देंगे.”

राहुल ने शरीफुल इस्लाम के ओवर ओवर की चौथी गेंद पर राहुल ने 96 मीटर लंबा छक्का जमाया. बता दें ये गेंद नो बॉल थी.

राहुल ने फायदा उठाते हुए अगली ही गेंद पर राहुल ने फिर लॉन्ग पर छक्का जड़ा. उनकी इस पारी की बदौलत भारत ने 184 रनों का पहाड़ खड़ा किया. 

3 भारतीय खिलाड़ी, जिनसे फ्लॉप केएल राहुल की जगह टी20 विश्व कप में करवानी चाहिए ओपनिंग

Source: Getty