चोट और खराब फॉर्म के बाद केएल राहुल ने तगड़ी वापसी की है
इस वापसी के साथ राहुल ने वर्ल्ड कप की हार को याद करते हुए सन्यास की बात बोली है
"हार के बाद ड्रेसिंग रूम में जो भी मौजूद था वो सभी काफी जज्बाती हो गए थे."
राहुल ने कहा
"वो दिन मुझे आज भी याद है क्योंकि कभी भी मैंने इस तरह से सभी को रोते हुए औ
र निराश नहीं देखा था"
"आप साल भर कितना भी अच्छा खेलें लेकिन 10, 15 साल बाद जब हम रिटायर होंगे"
"तो हमारे करियर को रनों या विकेटों या द्विपक्षीय सीरीज में मिली जीत से याद नहीं रखा जाएगा"
"हमें वर्ल्ड कप से याद रखा जाएगा। इसलिए हम अगली बार बेहतर करना चाहते थे"