टेस्ट में सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले गेंदबाज (कम गेंदों में)

#3. जसप्रीत बुमराह (2465 गेंद):  तेज गेंदबाज बुमराह ने 50 टेस्ट विकेट लेने वाले तीसरे सबसे तेज भारतीय

#2. अक्षर पटेल (2205 गेंद): ऑलराउंडर, पहले 50 टेस्ट विकेट लेने में सबसे तेज भारतीय थे (अब दूसरे)

#1. इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी और पाँचवे टेस्ट मैच की पहली पारी में कुलदीप यादव ने 5 विकेट चटकाए

इसी के साथ गुगली के जादूगर कुलदीप यादव ने 1871 गेंदों में सबसे तेज 50 टेस्ट विकेट पूरे किये 

इस रिकॉर्ड को इससे पहले ऑलराउंडर अक्षर पटेल के नाम था, जिन्होंने 2205 गेंदों में 50 विकेट लिए थे।