ICC की ताजा ODI रैंकिंग जारी हो चुकी है, जिसमें भारतीय बल्लेबाजों ने लंबी छलांग मारी है
श्रीलंका के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करने पर ईशान को 3 अंकों का फायदा हुआ और वो 625 की रेटिंग के साथ 22 नंबर पर आ गए हैं
श्रीलंका के खिलाफ अर्धशतक लगाने पर रोहित को 1 स्थान का मुनाफा हुआ और 707 पॉइंट्स के साथ नंबर 9 पर आ गए
विराट कोहिल ने भी
1 पोजीशन
की छलांग लगाई है और 715 पॉइंट्स के साथ
8वें नंबर
पर हैं
नेपाल और पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच में अर्धशतक लगाने से शुभमन गिल को बहुत फायदा हुआ
शुभमन गिल ने वनडे आईसीसी रैंकिंग में 759 रेटिंग के साथ
नंबर 2
पर बने हुए हैं
वहीं, इस रैंकिंग में
नंबर 1
पर पाक के कप्तान बाबार ही हैं. कुछ ही पॉइंट्स हासिल करते ही गिल बाबर को पछाड़ेंगे