साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज न खेलने से गिल-कोहली को वनडे रैंकिंग में नुकसान हुआ है

जहाँ, 13 दिसंबर तक 826 पॉइंट्स के साथ गिल पहले, 824 के साथ बाबर दूसरे नंबर पर थे

वहीं, किंग कोहली वर्ल्ड कप के बाद ICC वनडे रैंकिंग में 791 रेटिंग के साथ तीसरे नंबर पर थे

लेकिन गिल और कोहली की साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में गैरमौजूदगी से उनकी ODI रैंकिंग में गिरावट आई है

20 दिसंबर को जारी ताजा वनडे रैंकिंग में 824 रेटिंग के साथ बाबर गिल-कोहली को पछाड़ नंबर 1 पर आ गए

वहीं, 810 पॉइंट्स के साथ गिल दूसरे तो कोहली 775 रेटिंग के साथ तीसरे नंबर पर आ गए है