MS Dhoni की गिनती क्रिकेट जगत के सर्वश्रेष्ठ कप्तानों में होती है. भारत ने माही की कप्तानी में साल 2007 विश्व कप, 2011 वनडे विश्व कप और साल 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीत था.
Source: Getty
भले ही मैच हाई प्रेशर वाला क्यों न रहा हो, लेकिन महेंद्र सिंह धोनी मैदान पर हमेशा ही शांत स्वभाव में नजर आते थे. यही कारण है की MS Dhoni को "कैप्टन कूल" के नाम से जाना जाता है.
Source: Getty
अपने शांत स्वभाव और चतुर दिमाग के लिए जाने जाने वाले Mahendra Singh Dhoni विषम से विषम परिस्थितियों में शांत नजर आते थे, सभी उनके इस अंदाज के कायल हैं.
Source: Getty
लेकिन हाल ही में लिवफास्ट पर Mahendra Sigh Dhoni ने इस बात का खुलासा किया है कि उन्हे भी सभी इंसानों की तरह ग़ुस्सा आता है.
Source: Getty
"ईमानदारी से कहूं तो जब हम मैदान पर होते हैं, तो हम कोई गलती नहीं करना चाहते हैं, फिर चाहे वो मिसफील्डिंग हो, कैच छोड़ना हो या कोई भी अन्य गलती"
Source: Getty
Mahendra Singh Dhoni ने कहा
"मैनें हमेशा ये जानने की कोशिश की है कि खिलाड़ी अगर कैच छोड़ा, या किसी ने मिसफील्ड की तो क्यों की गुस्सा होने से मामले सुलझते नहीं है"
Source: Getty
"आखिरकार मैं भी इंसान हूं. अंदर से मैं भी उसी तरह से महसूस करता हूं जैसा आप सभी करते हैं. जब आप आपस में मैच खेलते हैं तो आपको बुरा लगता है"
Source: Getty
"हम अपने देश का प्रतिनिधित्व करते हैं. तो हमें तो और बुरा लगता है लेकिन हम अपनी भावनाओं पर काबू पाने की कोशिश करते हैं.”
Source: Getty
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने किया कंफर्म, आईपीएल (IPL 2023) में सीएसके के लिए ही खेलेंगे रविन्द्र जडेजा