एमएस धोनी की कप्तानी में भारत को कई बड़े खिलाड़ी मिले हैं

लेकिन वहीं कुछ ऐसे खिलाड़ी भी थे जिन्हें प्रतिभावान होने के बावजूद उतने मौके नहीं मिले और उनका करियर खत्म हो गया

उन्हीं में से एक 2008 में डेब्यू करने वाले मनोज तिवारी हैं, जिन्होंने अब धोनी पर गंभीर आरोप लगाए हैं 

"मैं एमएस धोनी से ये पूछना चाहुंगा कि 2011 में शतक लगाने के बावजूद मुझे टीम से ड्रॉप क्यों किया गया था।"

मनोज ने कहा

"मेरे अंदर रोहित शर्मा, विराट कोहली जैसा बड़ा बल्लेबाज बनने की क्षमता थी लेकिन मुझे उतने मौके ही नहीं मिले"

"आज जब मैं देखता हूं कि कई सारे लोगों को इतने मौके मिल रहे हैं तो फिर मुझे काफी दुख होता है"

मनोज ने अपने वनडे करियर में 12 मैचों में 26.09 की औसत से 287 रन, 1-1 शतक और अर्धतक लगाए 

मनोज ने 2011 में टि20 डेब्यू किया, सिर्फ 1 पारी खेलने का मौका मिला, जिसमें 15 रन बनाए, आखिरी टी20 2012 में खेला