क्रिकेट जगत मैच फिक्सिंग और सट्टेबाजी से जूझता आ रहा है

सट्टेबाज या बुकी अपने कनेक्शन के जरिए मोटी रकम दे कर खिलाड़ियों को मैच फिक्सिंग के लिए लुभाते है

कई खिलाड़ी पैसों के लिए अपने जमीर को बेच देते है तो कुछ अपने देश, टेलेंट और क्रिकेट की इज्जत करते हुए करोड़ों के ऑफर को ठुकराते हैं

उन्हीं में से एक 1983 में विश्वकप विजेता कप्तान कपिल देव हैं, जिनका कनेक्शन डॉन  दाऊद इब्राहीम से फिक्सिंग से रहा

दरअसल, कप्तान कपिल देव को पाकिस्तान के खिलाफ एक मैच खेलना था

तब, दाऊद इब्राहीम किसी तरह ड्रेसिंग रूम में कपिल देव के पास आता है उर उन्हें पाक के खिलाफ मैच हारने को बोलाता है 

दाऊद ने इसके बदले कपिल देव को टोयोटा कर देने को बोली, ये सुन कपिल देव गुस्से में अपना आप खो बैठे 

कपिल देव ने दाऊद को धक्के मार के ड्रेसिंग रूम से बाहर निकाला