टी20 वर्ल्डकप 2022 में का खिताब जीतने वाले इंग्लैंड टीम के कप्तान जोस बटलर की पूरा विश्व तारीफ कर रहा है.
Source: Getty
बटलर विकेटकीपर-बल्लेबाज के साथ-साथ इंग्लैंड के सर्वकालिक व्हाइट बॉल खिलाड़ियों में से एक हैं.
Source: Getty
वहीं, इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने बटलर की तुलना पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से की है.
Source: Getty
"अब जोस बटलर पहली बार कप्तान के तौर पर विश्व कप में उतरे हैं और 32 साल की उम्र में उनके पास अपनी विरासत बनाने का मौका है."
द डेली टेलीग्राफ में लिखे अपने एक लेख में माइकल वॉन ने लिखा,
Source: Getty
"एमएस धोनी भारत के कप्तान के रूप में वर्षों तक खेले. बटलर ऐसा कर सकते हैं, खासकर अब वह एक प्रारूप पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं."
Source: Getty
"उन्हें अच्छा प्रदर्शन करने की भूख है. आप इसे बटलर की आंखों में देख सकते हैं."
Source: Getty
विश्वकप 2022 में बटलर ने 6 पारियों में 45 की औसत व 144.23 के स्ट्राइक रेट से 255 रन बनाए.
Source: Getty
इस टूर्नामेंट में बटलर ने 24 चौके 7 छक्के और 2 अर्धशतक भी जड़े
Source: Getty