2 करोड़ की बेस प्राइज़ वाले मिचेल स्टार्क को KKR द्वारा 24.75 करोड़ में खरीदें जाने पर सभी उनकी तुलना विराट से कर रहे हैं
रिपोर्ट के मुताबिक स्टार्क की नेट वर्थ लगभग 25 मिलियन डॉलर है, उनके पास लगगभ 205 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति है
स्टार्क की 1 साल की कमाई लगभग 12 करोड़ 47 लाख 6 हजार 552 रुपये है
स्टार्क की हर महीने की कमाई लगभग 1 करोड़ 3 लाख 92 हजार 216 रुपये
वहीं किंग कोहली की नेट वर्थ 127 मिलियन डॉलर यानी लगभग 1046 करोड़ रुपये है
विराट BCCI के ए प्लस कैटेगरी के खिलाड़ी हैं जिन्हें 7 करोड़ रुपये मिलते है, IPL से भी विराट मोटी रकम कमाते हैं
विराट ने कंपनियों में इवेंस्टमेंट की है, उन्हें ब्रांड एंडोर्समेंट से लगभग 300 करोड़ की कमाई होती है
विराट के पास ऑडी Q7, ऑडी RSS, ऑडी R8 LMX, लैंड रोवर वोग और ऑडी A8L W12 Quanttro जैसी लग्जरी गाड़ियां हैं