Team India ने बांग्लादेश के खिलाफ पहला टेस्ट 188 रनों से जीत सीरीज में 1-0 से बड़त हासिल की

Source: Getty

खेल की पहली पारी में श्रेयस अय्यर ने भारत के लिए 86 रनों की पारी खेली

Source: Getty

उनके इस प्रदशन को देख हुए पूर्व खिलाड़ी Mohammad Kaif ने अय्यर की तुलना धोनी से की

Source: Getty

“हम हमेशा धोनी के बारे में बात करते हैं कि वह रन बनाते है और मैच जिताते हैं"

कैफ ने सोनी स्पोर्ट्स पर कहा,

Source: Getty

Source: Getty

“हम हमेशा धोनी के बारे में बात करते हैं कि वह रन बनाते है और मैच जिताते हैं"

"श्रेयस की भी यही क्लास है, वह रन बनाना जानते हैं, लेकिन उनकी एक कमजोरी है"

Source: Getty

"वह पुल शॉट खेलते हुए आउट हो जाते है लेकिन इसके बावजूद 2022 में उनका रिकॉर्ड काफी अच्छा है"

Source: Getty

"वह अच्छी फॉर्म में है और हर मैच में स्कोर कर रहा है. पहली पारी में रन बनाना बड़ी बात है"

Source: Getty

Source: Getty

बात दें, अय्यर ने साल 2022 में ODI में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन (15 इनिंग्स में 724 रन) बनाए हैं

"वह अच्छी ड्राइव खेलते हैं और अपने पैरों का भी इस्तेमाल करते हैं"

Source: Getty

कैफ आगे बोले,

"उसे बाउंसर से दिक्कत है, लेकिन हर बल्लेबाज की कोई न कोई कमजोरी होती है"

Source: Getty

Source: Getty

"यह जीवन भर रहेगा, उसे इससे हमेशा निपटना होगा. हालांकि, उसने जो किया है वह काबिले तारीफ है"