भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की ODI सीरीज खेली जा रही है, जिसमें भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ कमेंटेटर की भूमिका निभा रहे हैं.
Source: Getty
इस सीरीज के आखरी और निर्णायक मैच में पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ कमेंट्री के दौरान एक नस्लभेदी टिप्पणी कर दी है.
Source: Getty
कैफ तीसरे वनडे मुकाबले में युजवेंद्र चहल को लेकर नस्लभेदी टिप्पणी करते नजर आए. उन्होंने चहल के दुबलेपन को लेकर उनका मजाक उड़ाया.
Source: Getty
दरसल, ये वाकया इंग्लिश टीम के खिलाड़ी लॉकी फर्गुसन के ओवर का है. इस ओवर में चहल कीवी गेंदबाज की बाउंसर का सामना कर रहे थे.
Source: Getty
"ये गेंद इनको लगी होगी. इनके शरीर में सिर्फ हड्डियां ही हैं. उनके शरीर में मांस की कमी है. चहल काफी दुबले हैं."
Source: Getty
कैफ ने चहल के दुबलेपन का मजाक उड़ते हुए कहा,
क्रिकेट में इस तरह की बयानबाजी को नस्लभेदी मानकर इसकी अवहेलना की जाती है. मोहम्मद कैफ जिस स्तर पर है उन्हे ये शब्द शोभा नहीं देते.
Source: Getty
बात दे कि यूजवेन्द्र चहल को विश्वकप 2022 में अपना प्रदर्शन दिखने का मौका नहीं मिला था.
Source: Getty
एमएस धोनी के वो 3 रिकॉर्ड जो कभी नहीं तोड़ पायेंगे रोहित-कोहली