लगातार शानदार प्रदर्शन की बदौलत शमी की इनकम में भी बढ़ोतरी हो रही है
शमी ग्रेड A के खिलाड़ी है, BCCI उन्हें सालाना 5 करोड़ की सैलरी देती है
आईपीएल से भी शमी अच्छी कमाई करते है, गुजरात टाइटन्स ने शमी को 6.25 में खरीदा है
शमी एक टी20 मैच खेलने के 3 लाख, वनडे के 6 लाख और एक टेस्ट खेलने के 15 लाख रुपये लेते है
ब्रैंड प्रमोशन और एड से भी शमी लगभग 1 करोड़ की कमाई कर लेते हैं
2022 में 45 करोड़ की नेट वर्थ वाले शमी की आज सालाना आए 55 करोड़ हो गई है
शमी के पास टोयोटा फर्च्युनर, बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज और ऑडी जैसी महंगी करें भी है
शमी ने पिछले साल जैगुआर एफ-टाइप स्पोर्ट्स कर खरीदी जिसकी कीमत 1 करोड़ है