वर्ल्ड कप में अपनी धाक जमाने वाले मोहम्मद शमी आजकल सुर्खियों में हैं
न्यूज 18 के एक कार्यक्रम में रैपिड फायर के दौरान शमी से उनके बेस्ट कप्तान और बल्लेबाज के बारे में पूछा गया
शमी ने शो में भारत के बेस्ट कप्तान का नाम बताया, लेकिन वो विराट और रोहित नहीं हैं
फेवरेट कप्तान के नाम पर शमी ने धोनी का नाम लिया कहा,
"धोनी ने जितना अचीव किया है, उतना किसी ने भी नहीं.”
बेस्ट बल्लेबाज शमी ने किंग कोहली को माना हैं
शमी ने खतरनाक बल्लेबाज के रूप में हिटमैन रोहित शर्मा का नाम लिया है
भविष्य में शमी के कप्तान बनने के बारे में पूछा गया तो शमी ने कहा, ऐसा कौन नहीं चाहेगा.
"मैं तो चाहूंगा अपने देश के लिए कुछ जिम्मेदारी लेकर चलूं"