साउथ अफ्रीका के खिलाफ 243 रनों से मिली जीत के बाद मोहम्मद शमी ने मोहम्मद कैफ से बात की
कैफ ने शमी से पुछा- क्या आपके लिए कोई नई टीम लेकर आए क्या (मुकाबले के लिए)? सब को हरा दिया आपने
गौरतलब है की शमी इस वर्ल्ड कप में भारत के लिए मैच विनर खिलाड़ी रहे है
अबतक के खेले 4 मैचों में शमी 1 बार 4 विकेट तो 2 बार 5 विकेट हॉल लेकर कुल 16 विकेट ले चुके हैं
अब ऐसे में शमी फूल कॉन्फिडेंस में हैं और मोहम्मद कैफ का जवाब शमी ने स्वैग में दिया
शमी बोले- हर बार 400 रन पार करने वालों का हाल देखों
साउथ अफ्रीका को इस तरफ ट्रोल करने का शमी का ये विडिओ सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है