6 अक्टूबर को हैदराबाद में पाकिस्तान ने अपना पहला मैच निदरलैंड के खिलाफ खेला था
इस मैच में मोहम्मद रिजवान को बीच मैदान पर नमाज पढ़ना भारी पढ़ गया है
सुप्रीम कोर्ट के एक वकील विनीत जिंदल ने रिजवान के बीच मैदान पर नमाज पढ़ने की शिकायत की है
विनीत जिंदल ने आईसीसी चेयरमैन ग्रेग बार्कले को शिकायत की है
उन्होंने कहा कि
"मोहम्मद रिजवान का नमाज पढ़ना उनके धर्म के जानबूझकर चित्रण का प्रतीक है, जो खेल नियमों के उल्लंघन और खेल की भावना के खिलाफ है"
रिजवान ने श्रीलंका के खिलाफ 131 नाबाद शतक और 6 विकटों से मिली जीत को गाजा को समर्पित किया
"बीच मैदान में नमाज पढ़न और शतकीय जीत को गाजा को समर्पित करना रिज़्वान की धार्मिक और राजनीतिक विचारधारा को प्रमाणित करता"