टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज शमी करोड़ों के मलिक हैं 

बात करें शमी की महीने की कमाई की तो वह लगभग 5 लाख रुपए महीने के कमाते हैं

शमी पूरे साल के लगभग 8 करोड़ रुपए से अधिक कमाते हैं

IPL में गुजरात टाइटंस शमी को 6.25 करोड़ रुपये देती है 

वहीं, शमी ग्रेड A के खिलाड़ी है जिसके नाते BCCI शमी को 5 करोड़ देती है

शमी एक टी20 के 3, वनडे मैच के 6 और एक टेस्ट मैच के 15 लाख रुपये लेते हैं

शमी की नेटवर्थ 2022 में 45 करोड़ आंकी गई थी, जो अब बड़कर 55 करोड़ हो गई है

मोहम्मद शमी के पास शानदार फॉर्महाउस है जिसकी फोटो वह अक्सर सोशल मीडिया में शेयर करते हैं, इसकी कीमत लगभग 15 करोड़ है