Published - 3/10/2023
वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंन में हर गेंदबाज चाहता है कि वो कम से कम रन पिटाए और ज्यादा विकेट लेके रिकॉर्ड बनाए
लेकिन विश्वकप में सबसे ज्यादा रन पिटाने का शर्मनाक रिकॉर्ड यूज़वेन्द्र चहल के नाम है
वर्ल्ड कप 2019 में ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच खेले गए मैच में यूज़वेन्द्र चहल ने खूब रन पिटाए थे
उस वर्ल्ड कप मैच में यूज़वेन्द्र चहल ने 10 ओवरों मे 88 रन पिटाए, वहीं कुलदीप भी 10 ओवर में 72 रन खर्च कर बैठे
हालांकि चहल को ज्यादा ट्रोल किया गया और इस तरह चहल वर्ल्ड कप में भारत के सबसे महंगे गेंदबाज बन गए