जीते हुए अंतरराष्ट्रीय मैचों में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज
DATE - 25/10/2023 || Sportzwiki
DATE - 25/10/2023 || Sportzwiki
वर्ल्ड कप 2023 के 21वें मैच में विराट कोहली ने 104 गेंदों में 95 रनों की पारी खेली और भारत को जिताया
274 के लक्ष्य का पीछा करते हुए किंग कोहली भले ही इस मैच में शतक लगाने से चूक गए
लेकिन अर्धशतकों के मामले में उन्होंने सचिन तेंदुलकर को पछाड़ डाला है
इस फिफ्टी के साथ विराट ने अंतरराष्ट्रीय मैचों की 331 पारियों में जीत हासिल करते हुए 137 बार 50+ स्कोर पूरा किया
वहीं, सचिन तेंदुलकर ने 345 पारियों में जीत हासिल करते हुए 136 फिफ्टी प्लस स्कोर बनाया है
इस लिस्ट मे ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज रिकी पोंटिंग सबसे आगे है, जिन्होंने 439 पारियों में 167 बार 50+ स्कोर बनाया है