51 T20I पारियों के बाद सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज
5. पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान ने अपने टी20ई करियर की 51 पारियों में 17 बार 50+ बनाया था
4. केएल राहुल ने अपने टी20 करियर की 51वीं टी20 पारियों में 17 बार 50+ बनाया है
3. बाबार आजम ने 51वी टी20 पारियों 18 बार पचास+ बनाया था
2. विराट कोहली ने अपनी 51वी टी20 पारियों में 18 बार 50+ स्कोर बना चुके थे
1. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेल गया पहला टी20 मैच सूर्या के टी20 करियर की 51वी पारी रही है
अपनी इन 51 टी20 पारियों में सूर्या ने 19 बार 50+ स्कोर बनाया जिसमें 3 शतक और भी हैं