वनडे में भारत के लिए सर्वाधिक 4 विकेट और 5 विकेट हॉल लेने वाले गेंदबाज

Saurabh Kumar

DATE - 30/10/2023 || Sportzwiki

इंग्लैंड के खिलाफ शमी, बुमराह और कुलदीप ने काबिले तारीफ प्रदशन किया

5. कुलदीप यादव ने भारत के लिए वनडे में कुल 162 विकेट लिए हैं, जिसमें सात बार 4 विकेट हॉल और 2 बार 5 विकेट हॉल शामिल हैं

4. जवागल श्रीनाथ ने भारत के लिए वनडे में कुल 315 विकेट लिए जिसमें सात 4 विकेट हॉल और तीन 5 विकेट हॉल

3. अनिल कुंबले ने वनडे में कुल 334 विकेट लिए है, जिसमें 8 बार 4 विकेट हॉल और 2 बार 5 विकेट हॉल लिए 

2. अजित अगरकर ने वनडे में कुल 288 विकेट लिए थे, जिसमें से 10 बार 4 विकेट हॉल और 2 बार 5 विकेट हॉल लिए हैं

1. स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी अबतक भारत के लिए वनडे में कुल 180 विकेट ले चूकें है

वनडे में मोहम्मद शमी 10 बार 4 विकेट हॉल और 3 बार 5 विकेट हॉल ले चुके हैं