दक्षिण अफ्रीका में भारत के लिए सर्वाधिक रन (सभी प्रारूप में)

#5. एमएस धोनी - 32 मैचों में 872 रन - 0 शतक

#4. सौरव गांगुली - 17 मैचों में 897 रन - 1 शतक

#3. राहुल द्रविड़ - 22 मैचों में 1136 रन - 1 शतक

#2. साउथ अफ्रीका के खिलाफ सभी टेस्ट फॉर्मेट में सबेस ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज सचिन थे

सचिन ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 38 मैचों में 1724 रन बनाए थे

#1. सेंचुरियन टेस्ट में दूसरी पारी में विराट कोहली ने 76 रन बनाए और SA के खिलाफ 1750 रन बना सचिन का रिकॉर्ड तोड़ा 

अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ सभी फॉर्मेट में सर्वाधिक 1750 रन बनाने वाले बल्लेबाज विराट हैं