आईपीएल में सर्वाधिक रनों की साझेदारी

#5. केएल राहुल और मयंक अग्रवाल पाँचवी जोड़ी है जिसने आईपीएल में सर्वाधिक 1731 रनों की साझेदारी निभाई है

#4. आईपीएल की चौथी जोड़ी जिसने सबसे ज्यादा रनों की साझेदारी की वो रॉबिन उथप्पा और गौतम गंभीर है। 1906 रन बनाए 

#3. डेविड वार्नर और शिखर धवन ने आईपीएल में पार्टनरशिप के दौरान 2357 रन बनाए हैं 

#2. विराट कोहली और क्रिस गेल ने साझेदारी करते हुए आईपीएल में 2787 रन बनाए हैं

#1. आईपीएल में सबसे ज्यादा रनों कइ पार्टनरशिप कोहली और एबी डिविलियर्स के नाम हैं, 3123 रन साथ में बनाए