एशिया कप 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

5.  मोहम्मद रिजवान ने 5 मैचों की 4 पारियों में 97.50 के औसत से 195 रन बनाए

4.  5 मैचों की 4 पारियों में बाबर ने 51.75 की औसात से 207 रन बनाए

3.  सदीरा राशेन ने एशिया कप के 6 मैचों में 35.83 से 215 रन बनाए, 19 चौके और 2 छक्के जड़े

2.  कुसल मेंडिस 6 मैचों में 45.00 की औसत से 270 रन बनाए है, 27 चौके और 5 छक्के लगाए

1.  इस एशिया कप में शुभमन गिल ने 6 मैचों में 75.50 के औसत से सबसे ज्यादा 302 रन बनाए

इस दौरान गिल 1 शतकीय और 2 अर्धशतक लगाए, उनके बल्ले se 35 चौके और 6 छक्के भी निकले

17.  विराट कोहली इस लिस्ट के 17वें नंबर पर हैं, इस एशिया कप में विराट ने 5 मैचों की 3 पारियों में 64.50 के औसत से 129 रन बनाए