एशिया कप डेब्यू में 300+ रन बनाने वाले बल्लेबाज
Source: Getty
एशिया कप 2008 में सुरेश रैना ने डेब्यू करते हुए 6 मैचों में 74.40 के औसत से 372 रन बनाए
3
Source: Getty
इस साल रैना के बल्ले से 34 चौके और 11 छक्के निकले. इस टूर्नामेंट में रैना ने 2 शतक भी ठोके
Source: Getty
एशिया कप 2008 में एमएस धोनी ने पहली बार खेलते हुए 6 मैचों की 5 पारियों में 109.00 के औसत से 327 रन बनाए
2
Source: Getty
इस साल धोनी ने 1 शतक ठोक, 44 चौके और 2 गगन चुम्बी छक्के भी लगाए थे
Source: Getty
वनडे एशिया कप 2023 में शुभमन गिल ने डेब्यू करते हुए पूरे टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने
1
Source: Getty
इस साल गिल ने एशिया कप के 6 मैचों में 75.50 के औसत से 302 रन बनाए, 35 चौके और 6 छक्के भी जड़े
Source: Getty
गिल ने इस टूर्नामेंट में दो अर्धशतक और 1 शतक भी लगाया, उनका उच्चतम स्कोर बगलदेश के खिलाफ 121 रनों का था
Source: Getty
Source: Getty