डेब्यू वर्ल्ड कप में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

Source: getty

Publishing Date - 27/9/2023 Sportzwiki

Source: Getty

5. कप्तान रोहित शर्मा ने वर्ल्ड कप 2015 में डेब्यू करते हुए 330 रन बनाए थे

Source: Getty

रोहित शर्मा अबतक वनडे वर्ल्ड कप के 17 मैचों में 6 शतकों और 3 अर्धशतकों के साथ 3978 रन बना चुके हैं

Source: Getty

4. सौरव गांगुली ने वर्ल्ड कप 1999 में डेब्यू करते हुए 379 रन बनाए

Source: Getty

3. गौतम गभीर ने अपना वर्ल्ड कप डेब्यू 2011 वर्ल्ड कप में किया और इस दौरान 393 रन बनाए

Source: Getty

2. शिखर धवन ने वर्ल्ड कप 2015 में पहली बार खेलते हुए 412 रन बनाए

Source: Getty

1. वर्ल्ड कप 1999 में डेब्यू करते हुए राहुल द्रविड़ ने अपने पहले ही वर्ल्ड कप में 461 रन बनाए थे