आईपीएल प्लेऑफ में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दिग्गज

#5. पांचवें नंबर पर हैं  माइक हसी जिन्होंने आईपीएल प्लेऑफ में 388 रन बनाए हैं, और उनका औसत 39 व स्ट्राइक रेट 124 का है

#4. शेन वाटसन इस लिस्ट में चौथे स्थान पर हैं. उन्होंने आईपीएल प्लेऑफ में 389 रन बनाए और उनका औसत 35 व 151 का स्ट्राइक रेट है

#3. युवा  शुभमन गिल  इस लिस्ट में  तीसरे स्थान पर हैं. उन्होंने कम मैचों में ही शानदार प्रदर्शन करते हुए आईपीएल प्लेऑफ में 474 रन बना डाले हैं.

उनका औसत 53 व 145 का स्ट्राइक रेट हैं

#2. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं महेंद्र सिंह धोनी.  उन्होंने आईपीएल प्लेऑफ में 523 रन बनाए हैं, और उनका औसत 35 व 145.00 का स्ट्राइक रेट रहा है

#1. सुरेश रैना ने आईपीएल प्लेऑफ में कुल 714 रन बनाए हैं, और उनका औसत 38 और स्ट्राइक रेट 155 का है