पिछले चार IPL सीजन में सबसे ज्यादा

#5. विराट कोहली ने पिछले चार सीजन में 1851 रन बनाए हैं।

#4. शिखर धवन 2038 रन के साथ चौथे नंबर पर हैं।

#3. किंग्स इलेवन पंजाब के पूर्व कप्तान KL राहुल पिछले चार सीजन में 2186 रन बनाकर तीसरे स्थान पर हैं।

#2. दक्षिण अफ्रीका के अनुभवी बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस 2280 रन के साथ दूसरे नंबर पर हैं

#1. पिछले चार सीजन में शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा 2291 रन बनाकर टॉप पर हैं।