31 अगस्त से एशिया कप की शुरुआत है, इससे पहले देखे किस विकेटकीपर ने ODI एशिया कप में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं
साउथ अफ्रीका के क्विंटन डी कॉक ने वनडे में बतौर विकेटकीपर 139 मैचों में 5963 रन बनाए हैं
क्विंटन डी कॉक
बांगलादेश के मुशफिकुर रहीम ने वनडे क्रिकेट में बतौर विकेटकीपर 237 मैचों में 6716 रन बनाए हैं
मुशफिकुर रहीम
खुद के दम पर ऑस्ट्रेलिया को कई मैच जिताने वाले एडम गिलक्रिस्ट ने 282 वनडे मैचों में 9410 रन बनाए है
एडम गिलक्रिस्ट
वनडे क्रिकेट में विकेटकीपरो द्वारा सर्वधक्क रन बनाने के मामले में एमएस धोनी दूसरे नंबर पर है
एमएस धोनी
धोनी ने बतौर विकेटकीपर वनडे के 350 मैचों में 50.57 के औसत से 10773 रन ठोके हैं
दुनिया में वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विकेटकीपर श्रीलंका के कुमार संगकारा है
कुमार संगकारा
कुमार संगकारा ने वनडे में 360 मैचों में 43.74 की औसत से 13341 रन बनाए हैं