वनडे एशिया कप में शिखर धवन का स्ट्राइक रेट 91.43 का रहा है, उन्होंने इस दौरान 534 रन बनाए है
#5. शिखर धवन
वनडे एशिया कप में सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट के मामले में चौथे नंबर पर किंग कोहली हैं
#4. विराट कोहली
वनडे एशिया कप में कोहली ने 11 मैचों की 10 पारियों में 97.14 के स्ट्राइक रेट से 613 रन बनाए हैं
पाक के उमरान अकमल का वनडे एशिया कप में 12 मैचों में 99.41 का स्ट्राइक रेट रहा और 510 रन बनाए
#3. उमर अकमल
इस टूर्नामेंट में यूनिस खान ने 14 मैचों में 100.55 के स्ट्राइक रेट से बैटिंग की और 546 रन स्कोर किए हैं
#2. यूनिस खान
श्रीलंका के सनथ जयसूर्या ने वनडे एशिया कप में सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं
#1. सनथ जयसूर्या
एशिया कप में जयसूर्या ने 102.52 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है, वो लिस्ट में नंबर 1 पर हैं