2024 में बाबर आजम के पास विराट कोहली और रोहित शर्मा का रिकॉर्ड तोड़ने का सुनहरा मौका है
दरअसल, सर्वाधिक टी20 रन बनाने के मामले में बाबर आजम विराट से पीछे हैं
विराट कोहली ने नाम 115 टी20 मैचों में 4008 रन हैं, जबकि 148 मैचों में रोहित 3853 रनों के साथ दूसरे नंबर पर हैं
तीसरे मार्टिन हैं 122 मैचों में 3531 रन बना चुके हैं, जबकि चौथे 104 मैचों में बाबर 3485 बना चुके बाबर हैं
विराट-रोहित पिछले 1 साल से भी अधिक से टी20 क्रिकेट से बाहर हैं
ऐसे में बाबर सर्वाधिक टी20 रन बनाने के मामले में रोहित-विराट को पछाड़ सकते हैं