एमएस धोनी का नाम क्रिकेट जगत में अमीर क्रिकेटर्स में शुमार होता है
धोनी को महंगी बाइक और कार का शौक है
अब सोशल मीडिया में धोनी की एक विडिओ तेजी से वायरल हो रही है
जहां, कैप्टन कूल रांची मे मर्सिडीज बेंज चलाते हुए नजर आ रहे हैं
ये कार Mercedes-Benz G-Class हैं
यह कार धोनी की है, इस कार की नंबर प्लेट में 0007 भी लिखा है
रिपोर्ट के मुताबिक धोनी की इस नई कर की कीमत 4 करोड़ तक आँकी गई है