IPL 2023 का 24वां मैच RCB और CSK के बीच बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया
चिन्नास्वामी स्टेडियम में धोनी को बल्लेबाजी करना कितना पसंद हैं, ये बात उनके आँकड़े बताते हैं
धोनी ने इस मैदान पर 90+ की बल्लेबाजी औसत से अबतक 463 रन बनाए हैं
चिन्नास्वामी स्टेडियम में धोनी ने 5 अर्धशतकीय पारी भी खेली है
इस मैदान में धोनी को उच्चतम सकोर 84 नाबाद है
धोनी ने इस मैदान पर 35 चौके और 32 छक्के लगाए हैं
IPL इतिहास में चेन्नई और बैंगलोर के 30 मुकाबले हो चूकें हैं
इनमें से 19 में CSK ने, तो वहीं 10 में RCB ने बाजी मारी है, 1 मैच में कोई परिणाम नहीं आया
दोनों टीमों के बीच पिछले 5 मैचों में से 4 में CSK ने जीत हासिल की है