भारत को ICC के तीनों ट्रॉफी (वनडे वर्ल्ड कप, टी20 वर्ल्ड कप और ICC चैंपियंस ट्रॉफी) जीतने में महेंद्र सिंह धोनी की बड़ी भूमिका रही है. 

Source: Getty

हाल ही में महेंद्र सिंह धोनी ने विश्व कप 2022 में भारत का साथ देने के लिए साल 2011 विश्व कप वाला हेयर कट कटाया है. 

Source: Getty

अब धोनी ने अपनी स्कूली पढ़ाई को लेकर एक बड़ा खुलासा किया, बताया कि वह पढ़ाई में औसत स्टूडेंट थे.

Source: Getty

मेरे पिता ने सोचा था कि मैं 10वीं बोर्ड परीक्षा पास नहीं कर पाऊंगा.

Source: Getty

धोनी ने होसुर में एमएस धोनी ग्लोबल स्कूल में सुपर किंग्स अकादमी के उद्घाटन पर कहा, 

पर जब मैं पास हुए तो वह बहुत खुश हुए, ‘मैंने 7वीं कक्षा से क्रिकेट खेलना शुरू किया था, इसलिए मेरी स्कूल में उपस्थिति थोड़ी कम होने लगी. तब तक मैं एक औसत छात्र था.

Source: Getty

इसके बावजूद मैं पढ़ाई करता था, 10वीं कक्षा में मुझे 66 प्रतिशत या ऐसा ही कुछ मिला, जबकि 12वीं कक्षा में मुझे 56 या 57 प्रतिशत अंक मिले. 

Source: Getty

धोनी ने आगे कहा, "मैं जब भी किसी स्कूल में जाता हूं तो वह टाइम मशीन की तरह होता है. मैं सीधे स्कूल में बिताए समय पर वापस जाता हूं."

Source: Getty

"मैं हमेशा मानता हूं कि स्कूल लाइफ आपके लिए सबसे अच्छे समय में से एक है. आप यहां अच्छे दोस्त बनाते हैं जो आपके साथ लंबे समय तक रहेंगे. खेलो और पढ़ाई करो.”

Source: Getty

महेंद्र सिंह धोनी 2023 का IPL खेलेंगे या नहीं?, धोनी ने खुद बताया

Source: Getty