20 साल बाद धोनी एक बार फिर अपने पैतृक गाव उत्तराखंड में आए हैं

Author: Saurabh Kumar

DATE - 16/11/2023 | 4:30 pm IST | Sportzwiki

Img Source: Getty, Google, Bcci

पूर्व कप्तान एमएस धोनी का पैतृक गाँव उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के जैती तहसील का ल्वाली में है

ल्वाली पहुंचे धोनी ने मंदिरों के दर्शन किये और ईष्ट देवता गोलू देवता की पूजा की 

धोनी ने बुजुर्गों का आशीर्वाद लिया और बच्चों को क्रिकेट के खास टिप्स दिए

कैप्टन कूल ने गंगनाथ मंदिर, गोलू देवता, देवी माता और नरसिंह देवता के मंदिर में पूजा की

धोनी ने पहाड़ी लोगों के साथ बैठ कर फोटो भी खिचवाई

धोनी के पैतृक गाँव ल्वाली में सड़के नहीं हैं, उन्हें गाँव तक 1 किमी पैदल चलकर आना पड़ा

धोनी के आगमन से स्थानीय युवाओ ने धोनी को गाँव में क्रिकेट खेलने के लिए मैदान न होने की समस्या के लिए भी कहा