IPL 2023 में RCB और LSG के बीच खेला गया एक मुकाबला बहुत चर्चा में रहा था जिसमे विराट कोहली और नवीन उल हक की  लड़ाई हुई

उसी पल को याद करते हुए नवीन उल हक ने सफाई दी है

जाल्मी टीवी के यूट्यूब पॉडकास्ट पर नवीन बोले

"हम बेंगलुरु में अपना मैच खेलने गए थे और वहीं ये शुरू हुआ जब आवेश खान जीत के बाद हेलमेट फेंक दिया।"

"ये कोहली पसंद नहीं आया। फिर जब वो लखनऊ आए तो मैं नंबर 9 या 10 पर बल्लेबाजी करने गया था।"

"उम्मीद नहीं थी, कोई स्लेजिंग करेगा, लेकिन ऐसा हुआ और जब कोई शुरू करता है तो मैं खुद को रोक नहीं पाता।"

"खेल के बाद हाथ मिलाने के दौरान भी चीजें जारी रहीं।"

"स्लेजिंग दो लोगों की ओर से हुई- कोहली और सिराज।''