England Vs New Zealand के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड ने मैच को 1 रन से जीत सीरीज 1-1 से बराबर की

Source: Getty

इंग्लैंड के जो रूट अपनी टीम को जीताने से चूक गए, लेकिन इस मैच में उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड बनाया 

Source: Getty

Source: Getty

Joe Root  ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरी पारी में 95 रन की पारी खेल सचिन-विराट को एक रिकॉर्ड में पछाड़ डाला है

दरअसल, ये रिकॉर्ड टेस्ट क्रिकेट की दूसरी पारी में सर्वाधिक बार 50+ स्कोर बनाने का है

Source: Getty

क्रिकेट के भगवान यानि Sachin Tendulkar ने 200 टेस्ट मैचों में दूसरी पारी में 35 बार 50 से ज्यादा का स्कोर बनाया है

Source: Getty

Source: Getty

सचिन से आगे एलिस्टर कुक और जैक कैलिस हैं जिन्होंने ये कारनामा 37-37 बार किया है 

लेकिन, Joe Root इस रिकॉर्ड में सभी को पछाड़ सबसे ऊपर पहुँच गए हैं

Source: Getty

Source: Getty

Joe Root टेस्ट क्रिकेट की दूसरी पारी में 38 फिफ्टी प्लस स्कोर का आंकड़ा छु लिया है