5000 टेस्ट रनों तक पहुंचने में सबेस कम पारी खेलने वाले कप्तान

5. इंग्लैंड के लिए टेस्ट कप्तानी करते हुए जो रूट ने 5000 रन पूरे करने के लिए 112 टेस्ट पारी खेली थी

4. साउथ अफ्रीका के ग्रीम क्रेग स्मिथ ने बतौर टेस्ट कप्तान 110 बनाए थे

3. वेस्टइंडीज के क्लाइव हबर्ट लॉयड ने 5000 रन बतौर टेस्ट कप्तान सिर्फ 106 पारियों में बनाए थे

2. रिकी पोंटिंग ने 97 टेस्ट पारियों में ये रकॉर्ड पूरा किया 

1. किंग कोहली ने आज ही के दिन यानि 22 नंबर 2019 को बतौर टेस्ट कप्तान 5000 रन पूरे किये

2019 में बांग्लादेश के खिलाफ किंग कोहली ने बतौर कप्तान सबसे तेज 86 टेस्ट पारियों में ये रिकॉर्ड बनाया