टी20 विश्व कप 2022 का पहला सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच सिडनी में खेला गया जहाँ पाक ने कीवी टीम के खिलाफ 7 विकेट से जीत दर्ज की.

Source: Getty

इसी सेमीफाइनल मुकाबले में पाकिस्तान की जीत के साथ कुछ बड़े रिकॉर्ड्स भी बने हैं, आइए कुछ रिकॉर्ड देखें. 

Source: Getty

1. टी20 विश्व कप में रिजवान और बाबर के बीच तीसरी 100+ साझेदारी टूर्नामेंट के इतिहास में एक जोड़ी द्वारा बनाए सबसे अधिक रन है. दोनों ने 105 रन की साझेदारी की.

Source: Getty

इसके साथ ही टी-20 अंतरराष्ट्रीय में बाबर और रिजवान के बीच यह आठवीं शतकीय साझेदारी थी. 

Source: Getty

2007 – फाइनल 2009 – चैंपियंस 2010 – सेमी फ़ाइनल 2012 – सेमी फ़ाइनल 2021 – सेमी फ़ाइनल 2022 – फाइनल में पहुंची टीम सिर्फ 2014 और 2016 में पाकिस्तान ने किया था ख़राब प्रदर्शन

2. टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान:

Source: Getty

18 पाक बनाम न्यूजीलैंड 17 भारत बनाम वेस्टइंडीज 17 भारत बनाम श्रीलंका 17 इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान

3. T20Is में सबसे ज्यादा जीत बनाम एक टीम

Source: Getty

4. न्यूजीलैंड के खिलाफ इतने ही मैचों में पाकिस्तान के लिए चौथा विश्व कप सेमीफाइनल.  दो बार ODI (1992 और 1999) और दो बार T20I (2007 और 2022) में

Source: Getty

5. 2021 WC की शुरुआत के बाद से केवल दूसरी बार टिम साउथी T20I में विकेट हासिल नहीं हुआ है.

Source: Getty

6. केन विलियमसन ने इस मैच में 42 गेंदों में 46 रन की पारी खेली और इसी के साथ उन्होंने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर में 2,400 रन पूरे कर लिए हैं. उनके 86 मैचों में 32.91 की औसत से 2,403 रन हो गए हैं. 

Source: Getty